हेल्लो दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने एंड्राइड फ़ोन कि सेफ्टी कर सकते हैं।आज कल स्मार्ट फोन मॉडर्न लाइफ का हिस्सा बन गया है। जरूरतो के साथ ये फेशन का प्रतीक भी कहे जाते हैं। ऐसे में इनका ख्याल रखना इनकी सुरक्षा करना चुनोती भरा काम लगता है। कई बार छोटी छोटी लापरवाही से आपके महंगे स्मार्टफोन कुछ ही समय में पुराने और दिखने में गंदे हो जाते हैं। जिससे इस आम सी प्रोब्लम से इंसान परेशान हो जाते हैं। लेकिन अगर स्मार्टफोन की सुरक्षा पर इन बातों का ध्यान रखा जाये तो फ़ोन की उम्र लंबी और ये दिखने में हमेशा न्यू लगेंगे।
अब हम जानते है स्नार्टफोन कि सेफ़्टी की कुछ टीप्स।
अब हम जानते है स्नार्टफोन कि सेफ़्टी की कुछ टीप्स।
1)
डिस्प्ले की सफाई
डिस्प्ले की सफाई
अक्सर ही स्मार्ट फ़ोन के कुछ दिनों इस्तेमाल के बाद उसकी डिस्प्ले पर डस्ट या स्क्रैच पड़ जाते है। ऐसे में लौग उसे रुमाल,टेबल-क्लॉथ,टी-शर्ट,टॉवे ल, आदी से साफ़ करने लग जाते है। जबकि ये बिल्कुल ही गलत आईडिया हे ऐसे में स्मार्ट फ़ोन को साफ कारने के लिए माइक्रोफिवेर्कलोथ का इस्तेमाल करे। सबसे खाश बात ये हे की मैक्रोफिवेर्कलोथ ओनली 100 रूपये के आस-पास ही आता हैं इसके साथ एज लिकविड आता है जिससे स्क्रीन पर स्क्रेच नही पड़ते है।
2) स्क्रीन-गॉर्ड
स्मार्टफोन की सेफ्टी के लिए स्क्रीन गॉर्ड का आम रोल है ये आपके फ़ोन की सेफ़्टी के साथ उसकी लम्बी उम्र भी देते है।लेकिन अक्शर लोग छोटी छोटी दुकानों से सस्ता स्क्रीन गॉर्ड लगवा लेते है जो महंगे फ़ोन की खाश सुरछा नही कर पाते है। ऐसे में स्क्रीन गॉर्ड लगवाते समय ये ध्यान दे की आप कोन सा स्क्रीन गॉर्ड लगवा रहे है। अगर स्क्रीन गॉर्ड अच्छा होगा तो फ़ोन के गिरने पर आपके फ़ोन की स्क्रीन को कुछ नही होगा।
3) मोबाईल कैरी
मोबाईल कैरी करना मतलब अपने मोबाइल को कैसे अपने साथ रखना है। ये सब्से बड़ा चैलेंज है। अक्सर लोग अपने फ़ोन को अपनी पेण्ट या जीन्स की पॉकेट में रख लेते है ऐसे में जब वह इन स्मार्टफोन को अपनी जेब से बाहार निकलते है तो उन्हें इन फिटिंग बाली जीन्स में इन मुसक्क्त का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा लोग टेबल या कीसी डॉर पर मोबाईल रख देते है। इससे फोन की बॉडी पर असर पड़ता है। ऐसे में साफ है कि आप मोबाईल पाउच का इस्तेमाल करे जीसे आप अपनी बेल्ट में लगा सकते है इससे आप के फ़ोन की दुरक्षा बढ़ती है। और चोरी होने का खतरा भी कम हो जाता है।
4) बैट्री चार्ज
स्मार्ट फ़ोन की खूबसूरती के साथ ही उसकी बैट्री भी खूबसूरती का एक राज है।अक्सर लोग फ़ोन की बैटरी थोड़ी खाली होने पर चार्जिंग पर लगा देते है। जब्की 50℅ कम होने के बाद लगाना चाहिए इसके अलावा लोग सस्ते या कीसी और कंपनी के चार्जर से बैटरी चार्ज करने लगते हैं। जो की स्मार्टफोन के हिट में नही है ऐसे में कोशिश करे की चार्जर उसी कंपनी का इस्तेमाल करें। इससे फ़ोन की बेट्री अछि चलती है और खराब नही होती है।
5) सूखने का इंतज़ार
कई बार बारिश के टाइम फोन भीग जाता है ऐसे में सब्से पहले उसको सूखा ले अगर उस पर सक्रीनगार्ड लगा हो तो उसे निकाल ले फिर धीरे से पंखे की हवा में सुखा करे। जब तक उसका पूरा पानी सूख ना जाये तब तक उसकी बैटरी भी अलग निकाल कर रख ले। फोन का पानी सूखने के बाद ही उसको चार्जिंग पर लगाये नही तो फ़ोन के जलने के ज्यादा चांस रहते है।
तो दोस्तों आपको ये आर्टिकल केसा लगा हमको कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये।
धन्यवाद।
0 comments:
Post a Comment