आजकल सभी स्टूडेंट अपने करियर को लेकर बहुत सीरियस रहते हैं। कोन सी फील्ड में अपना करियर बनाना है ये तो 10वि के बाद या उससे पहले ही सोच लेते है। और ये बहुत ही अच्छी बात है।और इससे हम अपने फील्ड की अच्छे से प्रीप्रेसन कर पाते है। वेसे भी आजकल कॉम्पिटिसन बहुत ज्यादा है इस लिए हमे उस फिल्ड की अच्छे से नॉलेज होना भी बहुत जरूरी है। तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं।
Fashion designing में अपना करियर कैसे बनाये।
Fashion designer |
Fashion designer में एक दिसाइनर को ड्रेस में नए और यूनिक डीसाइन देना होता है जिससे कि लोग उसे पसंद कर यूज़ करे और ख़रीदे।
जो फेसन ट्रेंड में है उसे ड्रेसस में एक नए तरीके डिज़ाइन करना होता है। अगर आप हार्ड वर्क करते है तो इस फील्ड में आपको अच्छा पैसा और फर्म दोनों मिल सकता है। इसके लिए आपको अलग तरीके से सौचना होगा। और ओल्ड फेसंन को भुलाकर कुछ नया सोचना होगा।
तो अब आप समझ ही गये होंगे की ये जॉब अभी के इंजिनयरिंग के हिसाब से नही है कि हर कोई इसको कर ले।
इसमे आपको हार्ड वर्क और क्रेटेविटी ही काम आएगी।
तो यह हम आपको अच्छे से बताएंगे जिससे आप इस फील्ड के बारे में और अच्छे से जान पाए।
- 5 टिप्स बिजनेस को सफल बनाने के लिए (5 Tips BUSINESS ko successful banane ki.)
- Business Aur Job Me Kya Fark Hai, Aapke Liye Kya Better Hai.
- Internet Par Kamayi Ke Thikane Janiye,Or Malamal Ho Jaiye..
1) डीसाइड करे और प्रिप्रेसन स्टॉर्ट करें:-
अगर आपको फ़ैशन डीसाइनर बनना है तो आप 10 से ही डिसाइड कर ले की आपको इस फील्ड में नोकरी करना है। और इसके लिए तैयारी अभी से सुरु कर दे। अपना फोकस उन सब्जेक्ट्स पर करे जो आपके फेसन दिसाइनर में काम आएँगे। और अच्छे से उनकी स्टडी करे। जानकार लोगो से सलाह ले और अच्छे से प्रेप्र्सन करे। अपको ये भी ध्यान देना होगा की आप सिर्फ़ पैसे के बारे में न सोचे और अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे।
अगर आपको फ़ैशन डीसाइनर बनना है तो आप 10 से ही डिसाइड कर ले की आपको इस फील्ड में नोकरी करना है। और इसके लिए तैयारी अभी से सुरु कर दे। अपना फोकस उन सब्जेक्ट्स पर करे जो आपके फेसन दिसाइनर में काम आएँगे। और अच्छे से उनकी स्टडी करे। जानकार लोगो से सलाह ले और अच्छे से प्रेप्र्सन करे। अपको ये भी ध्यान देना होगा की आप सिर्फ़ पैसे के बारे में न सोचे और अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे।
2) इंप्रूव् यूअर ड्राविंग स्कील:-
फेसन डिसाईनिइंग में आपको स्केच बनाने होंगे साथ ही आपको कई और जगह पर ड्राइंग करना होगा इसलिए आपको अच्छी ड्राइंग आनि चाहिए। इसलिए अपनी ड्राइंग स्किल्स को इंप्रूव् करे।
आपको किसी यूनिक डीसाइन का आईडिया मिलता है तो उसका स्केच तैयार करे। ये सबसे मैन टॉपिक है जिस पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना है।
आपको किसी यूनिक डीसाइन का आईडिया मिलता है तो उसका स्केच तैयार करे। ये सबसे मैन टॉपिक है जिस पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना है।
3) बी क्रिएटिव:-
मेने पहले ही कहा है कि हर फिल्ड में आजकल कॉम्पिटिसन बहुत ज्यादा हो गया है इसलिए अपने दिमाग को शार्प बनाये। हमेशा कुछ नया सोचे और क्रिएटिव यूनिक डीसाइन करे इससे आपको आगे चलकर बहुत फायदा होगा।
मेने पहले ही कहा है कि हर फिल्ड में आजकल कॉम्पिटिसन बहुत ज्यादा हो गया है इसलिए अपने दिमाग को शार्प बनाये। हमेशा कुछ नया सोचे और क्रिएटिव यूनिक डीसाइन करे इससे आपको आगे चलकर बहुत फायदा होगा।
4) कोन सा कोर्स करे फेसन डिसाइनर बनने के लिए:-
फेसन डी साइनर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त युनिवेर्सिटी या संस्था से फेसन दिसाइनर में डिग्री लेनी होगी। 12वि पास होने के बाद आप फेसन डिसैनिग कोर्स कर सकते है।
ये सेर्टिफिकेटे कोर्स होते है जिनमे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम आप कर सकते हैं। फेसन डीसाएनींग में बी डिज़ाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फ़ैसन डिज़ाइन बी ए होन्स फ़ैसन डीसाइन
बी ए होन्स इन फ़ैसन एंड लाइफ स्टाइल बिज़नस मैनेजमेंट फ़ैसन एंड टेक्सटाइल डिज़ाइन मास्टर इन फ़ैसन टेक्नोलॉजी बिजनेस ऑफ़ एडमिस्नर इन फ़ैसन टेक्नोलॉजी फिप्लोमा इन फ़ैसन टेक्नोलॉजी
ये सभी मेंन कोर्स आते है। तो आप इनमे से कोई भी कोर्स कर सकते हैं जिसमे अपको इंट्रस्ट हो।
ये सेर्टिफिकेटे कोर्स होते है जिनमे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम आप कर सकते हैं। फेसन डीसाएनींग में बी डिज़ाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फ़ैसन डिज़ाइन बी ए होन्स फ़ैसन डीसाइन
बी ए होन्स इन फ़ैसन एंड लाइफ स्टाइल बिज़नस मैनेजमेंट फ़ैसन एंड टेक्सटाइल डिज़ाइन मास्टर इन फ़ैसन टेक्नोलॉजी बिजनेस ऑफ़ एडमिस्नर इन फ़ैसन टेक्नोलॉजी फिप्लोमा इन फ़ैसन टेक्नोलॉजी
ये सभी मेंन कोर्स आते है। तो आप इनमे से कोई भी कोर्स कर सकते हैं जिसमे अपको इंट्रस्ट हो।
5) कितना खर्चा आता है फ़ैसन डिज़ाइन कोर्स में:-
फ़ैसन डिज़ाइनर के डिफरेंट कोर्स होने के कारण फीस भी अलग अलग होती है। ये आपके इंडिट्यूट्स पर निर्भर करता है। क्यों की कुछ इंडिट्यूट्स फीस में भी ये कोर्स करवाते है देखा जाये तो फ़ैसन डीसाइनर कोर्स के लिए आपको 60 हजार से 70 हजार साल के पड़ सकते है।
फ़ैसन डिज़ाइनर के डिफरेंट कोर्स होने के कारण फीस भी अलग अलग होती है। ये आपके इंडिट्यूट्स पर निर्भर करता है। क्यों की कुछ इंडिट्यूट्स फीस में भी ये कोर्स करवाते है देखा जाये तो फ़ैसन डीसाइनर कोर्स के लिए आपको 60 हजार से 70 हजार साल के पड़ सकते है।
6) सैलरी कितनी होगी और जॉब कहा मिल सकती है:-
आजकल फ़ैसन डीसाइनर की मांग अधिक है इस लिए नोकरी के ऑफर बहुत सारे है।अगर आप जॉब सुरु करते है तो महीने के 15हजार से 20हजार रुपये कमा सकते है।
7) स्कोप क्या है:-
फ़ैसन डीसाइनिंग में बहुत ही अच्छा स्कोप है। इसमें आपको टॉप कम्पनी के साथ मिलकर काम कारने का मौका मिल सकता है। साथ ही बॉलीबुड इंडस्रि में भी आपको अच्छे ऑफर मिल सकते हैं जिसमे आपकी पहचान भी बन सकती है।
तो यहा आप समझ ही गये होंगे की फ़ैसन डीसाइनिंग कितना अच्छा फील्ड है। हमने यहां आपको सभी बातें बताई है अगर आपको इससे रिलेटेड कुछ भी पूछना हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद।
0 comments:
Post a Comment