29 March, 2017

Seo Blog Post Likhne ke Badhiya Tarike??





Seo ब्लॉग पोस्ट का ये मतलब होता हें कि आप Articles तो Readers के लिए लिखते हो लेकिन उसको Optimize Search Engine के लिये करते हो।अगर आप एक Seo Optimization Blog Post लिखते हो तो आपका बहुत सारा Traffic Search Engine से मिलता है।


 



Seo Blog Post Likhne ke  Badhiya Tarike??
Seo Blog Post





Seo friendly Blog Post में आप अपने Article में Seo के कुछ एसे Techniques का प्रयोग करते है । जो आपके Articles को Search Optimization पर ज्यादा values मिलता है और आपका ब्लॉग पोस्ट Search Engine पर तुरन्त आ जाता है। जब भी आप कोई पोस्ट लिखने जाये तो ये कोशिश करे की आपका पोस्ट Seo Optimized रहे।
आज में आपको कुछ ऐसे बढ़िया तरीके बताऊंगा जिसका प्रोयग करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Seo Friendly लिख कर Search Engine पर High Rank पा सकते है।







(1) अपने Blog Post के Keywords को जाने:-
जब भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट का कोई भी आर्टिकल्स लिखने जाये तो सबसे पहले उस आर्टिकल्स के Targets Keywords को जान ले।



बिना पोस्ट के Keywords जाने आर्टिकल्स नही लिखे।आपको अपने Post का Keywords जानने के लिए Google AdWords Tool का Use करना चाहिए। Google AdWords Tool  के माध्यम से आप अपने Post के लिए Target Keywords Select करके उसको अपनी Post में Optimize कर दे।
जब भी आप अपने Blog Post के Keywords को Select करे तो ये ध्यान दे की आपको Popular Keywords को ना Select करे। क्योकि Popular Keywords Aleready Optimize होते है इसलिए कम Traffic वाले Keywords को Select करे।
कम Traffic Keywords का मतलब  Keywords का View कम से कम 4000-5000 monthly Search हो। इस तरह आप कुछ Low Traffic Keywords को Select करके Paper में लिख ले और जब आप अपना Article लिखे तब इन Keywords का use करे तो आप उन Keywords को  Article में कंही न कंही सेट करते जाये इस तरह से करते जाये इस तरह से करने पर आपको Search Optimization से बढ़िया Traffic मिलेगा और आपकी पोस्ट भी Mobile Friendly होगी।







(2) Keywords को कहा कहा Place करे Seo Blog Post मे।
जब आप अपना Keywords Select कर ले और उसको paper  पर Note करके उसको हमेशा अपने Article के Best Place पर Add करना चाहिए वैसे तो जितना ज्यादा Keywords आप अपने Post में Add करेंगे उतना ही ज्यादा आपका Post Search Optimize होगा। लेकिन में आपको कुछ बढ़िया जगह बताता हूं जहा पर आपका अपना Best वाला Keywords Place करना होगा।







आप अपना Best वाला Keywords यहा Place करे।

* Title Tag
* Meta Description
* Permalink में।
* Image Optimize Alt Tag में।
* H2 ,H3 Sub Heading में।
* Interlink (Old Blog Post में।)
* Keywords density( इसमें Keyword Add करना 5%-10% बढ़िया होता है।





(3) अपने Post का backlink बनाये।
जब आप अपना ब्लॉग लिख कर publish कर दे तो ये कोशिश करे की आपके पोस्ट का ज्यादा से ज्यादा backlink बनाये आप अपने ब्लॉग पोस्ट का  backlink Connecting अथवा Gest Post के द्वारा बना सकते है अपने पोस्ट को अपने नीचे Post में Comment करे और हो सके तो उस Topic पर New Article लिख कर Gest Post करे और Gest Post वाले अपने ब्लॉग पोस्ट में Interlink Add करना ना भूले इसके अलावा अपने article को Popular social media Site पर शेयर करना ना भूले इससे भी आपके ब्लॉग पोस्ट का Backlink बनेगा अपने ब्लॉग पोस्ट को social Book marking Site और high रैंक वाले Article Submission site पर भी शेयर करना ना भूले।
Backlink पाने के और भी बहुत से तरीके है। आपको ब्लॉग पोस्ट की backlink के लिए आपको लिगेल तरीका ही अपनाना चाहिए। कभी भी inleagle methode को Use ना करे क्योकि ये आपको Backlink नही देता है। इस तरह आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को Seo बनाने के लिए Post का Backlink बनाना होगा।





(4) Google AdWords से ही Keywords Research करें:-
आपको अपना Keywords का चुनाव Keyword AdWords Tool   से ही करना चाहिए अगर आपको कुछ पैसे invest करके Keywords Research करना हे तब आप "Long Tail Keywords" Use कर सकते हे अगर आप नए ब्लॉगर है तो आपके लिए Google AdWords Tool बढ़िया रहेगा।क्योकि ये आपके लिए फ्री में उपलव्ध हे।और इसके keywords ज्यादा visibility होते है। गूगल एडवर्ड को यूज़ करना भी बहुत आसान होगा है और इसको कोई भी यूज़ कर सकता है।अगर आप बिना keywords research किये बिना आप ब्लॉग पोस्ट कितना भी बढ़िया लिख ले मगर आपको Search Engine Optimization पर उसका बढ़िया रिजल्ट नही मिलेगा इसलिए हमेसा keyword search करके ही अपना ब्लॉग पोस्ट लिखे। और आपको Keywords Research के लिए Google AdWords Tool ही चुने।


(5) अपनी images को Search Engine के लिए Optimize करें।


आपके ब्लॉग पोस्ट का image आपको Google, Being से बढ़िया ट्राफिक दिला सकता है।और आपके ब्लॉग पोस्ट को एक परफेक्ट Seo पोस्ट भी बना सकता है। मगर इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के image को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करना होगा।अपने ब्लॉग पोस्ट की इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए अपने इमेज में Alt Tag Description में अपने द्वारा search किया keyword Add करना होगा।
image के Alt Tag में जितना बढ़िया वाला Keywords रहेगा उतना ज्यादा Traffic आपको  Search Engine से मिलेगा।
ब्लॉग पोस्ट का image optimize भी आपके ब्लॉग पोस्ट को Seo Blog Post बनना है।


Read More Articles:-

अगर आपके पास इनके अलावा कोई टिप्स या ट्रिक्स है जिसका अपनी पोस्ट को Search मे रैंक दिला सकते है। तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और ये जानकारी कैसी लगी ये भी बताए।
ध्न्यवाद।




0 comments:

Popular Posts